दिल्ली-एनसीआर से लग्जरी गाड़ियां चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश !
नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर से लग्जरी गाड़ियां चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी की गाड़ियों को जम्मू-कश्मीर और गुजरात में बेचा जाता था। पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए आठ आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने चार कारें भी बरामद की हैं।
पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि अलग-अलग स्थानों से लग्जरी कारों की चोरियां करते थे। इसके बाद चोरी की गई सभी कारों को एक ठिकाने पर खड़ा कर देते थे और फिर उनकी फर्जी आरसी तैयार करके उनके असली चेसिस, इंजन नंबरों को मिटा देते थे। फर्जी इंजन और चेसिस नंबर बनाकर गाड़ियों की खरीद-फरोख्त करते थे। चोरी की गाड़ियों की डील करने के लिए जम्मू कश्मीर और गुजरात में लोगों से संपर्क करते थे। वह दिल्ली फ्लाइट से आया जाया करते थे। डील फाइनल होने के बाद ये लोग चोरी की कारों को खुद चलाकर कार की डिलीवरी करते थे। पुलिस ने पकड़े गए लोगों के पास से एक फॉर्च्यूनर, एक क्रेटा, एक डस्टर और एक होंडा सिटी कार के साथ दो स्विफ्ट भी बरामद की हैं।