युवाओं के सपने चकनाचूर : हरियाणा में 4 भर्तियां रद्द !
चंडीगढ़ : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं को बड़ा झटका दिया है। क्योंकि आयोग ने 4 भर्तियां रद्द कर दी हैं। इनके तहत 108 पदों पर भर्ती होनी थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। आयोग ने इस संदर्भ में नोटिस भी जारी कर दिया है। इसके साथ ही इन भर्तियों के लिए आवेदन कर चुके युवाओं के सपने चकनाचूर हो गए।
नवंबर 2019 में 108 पदों के लिए भर्ती रदद विज्ञापित हुई थी। इन पदों को भरने के लिए संबंधित विभागों की तरफ से नवंबर 2020 में स्पष्टीकरण भेजा गया था। जिसे देखते हुए जूनियर ड्राफ्ट्समैन के 76, यूडीसी के 6, स्टेनो टाइपिस्ट के 25 व लेबोरेट्री तकनीशियन के एक पद के लिए निकाली भर्ती निरस्त कर दी गई है।