श्रीधाम एक्सप्रेस में बम होने की सूचना, जांच जारी

फरीदाबाद : दिल्ली के हजरत निजामुदीन से जबलपुर जा रही श्रीधाम एक्सप्रेस में बम होने की सूचना है। ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर गाड़ी को रोककर चेकिंग की जा रही है। यहां यह ट्रेन करीब ढाई बजे से स्टेशन पर खड़ी है। आरपीएफ, जीआरपी और बम डिस्पोजल स्कवायड की टीमें ट्रेन की जांच में जुटी हैं, लेकिन अभी स्थिति साफ़ नहीं हो सकी है ।