बिजली निगम के पूर्व कलर्क ने किया सुसाइड, एसडीओ पर मामला दर्ज
गुरुग्राम : बिजली निगम के पूर्व कलर्क ने बिजली निगम के अधिकारियों से परेशान होकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर सोमवार को सिटी थाने में बिजली निगम के एसडीओ गौरव चौधरी सहित अन्य के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। लेकिन अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
जैकमपुरा निवासी धीरज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आज सुबह साढ़े दस बजे मां सरला देवी दूसरे मंजिल पर पापा के कमरे में गई। उनका कमरा अंदर से बंद था,इस पर मां ने आवाज लगाई। जिस पर मेरा छोटा भाई नीरज ऊपर भाग कर गया और दरवाजा खोलने का प्रयास किया। दरवाजा खोला गया और देखा कि पापा ने चुन्नी का फंदा लगाकर आत्महत्या की हुई है। पिता जी को नीचे उतारा गया और पास के डॉक्टर को बुलाया। डॉक्टर ने जल्दी से अस्पताल लेकर जाने के लिए बोला। अस्पताल में डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। उन्होने बताया कि पिता देवकीनंदल बिजली निगम में क्लर्क के पद पर कार्यरत थे और 31 अगस्त 2020 को पिता सेवानिवृत हुए थे। पिता पिछले दस दिन से काफी परेशान थे और जिसका कारण उन्होने बताया कि ऑफिस मे 18.42 लाख रुपये जमा नहीं करवाए गए। जबकि पिता ने रेडियंट कैश कलेक्शन एजेंसी के कर्मचारी दीपक को रुपये जमा कराने के लिए दिए थे। जिसकी रसीद मेरे पिताजी ने ऑफिस के रिकॉर्ड मे जमा कर दी थी ।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि बिजली निगम का एसडीओ गौरव चौधरी पिता पर मानसिक दबाव बना रहा था। बोल रहे थे की मेरे पिताजी ने यह पैसे बैंक मे जमा नहीं करवाए। एसडीओ गौरव चौधरी व ऑफिस के अन्य कर्मचारियो ने पिताजी पर अनावश्यक मानसिक दबाब बनाया हुआ था और मामला दर्ज करवाने की धमकी भी दी। एसडीओ गौरव चौधरी रुपये जमा करवाने के लिए दबाव बना रहा था और उसी से परेशान होकर आत्महत्या की।
जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर एसडीओ गौरव चौधरी ने कहा कि उन पर लगे आरोप गलत है और उन्होने कभी दबाव नहीं बनाया।