कोरोना वैक्सीन : हरियाणा में पोलिंग बूथ की तर्ज पर बनेंगे टीकाकरण केंद्र, 70 लाख को टीके लगेंगे
चंडीगढ़: हरियाणा ने अब कोरोना से पूरी तरह मुक्ति पाने की कवायद शुरू हो गई है। नए साल की शुरुआत में ही स्वास्थ्य महकमा टीकाकरण के लिए तैयार है। पूरी उम्मीद है कि जनवरी के दूसरे पखवाड़े में केंद्र से वैक्सीन मिलते ही टीकाकरण का काम शुरू हो जाएगा। प्रदेश में हर दिन पांच लाख लोगों को टीका लगाने का मास्टर प्लान तैयार हो चुका है। जरूरत पडऩे पर इस क्षमता को और बढ़ा दिया जाएगा।
हरियाणा में शुरुआती दौर में टीकाकरण के लिए करीब 70 लाख लोग चिन्हित किए गए हैं। जिस तरह चुनावों में पोलिंग बूथ बनाए जाते हैं, उसी तर्ज पर 21 हजार साइट्स चिन्हित की गई हैं जहां टीकाकरण होगा। प्रत्येक बूथ पर पांच कर्मचारियों की टीम रहेगी। इसके अलावा कोरोना वायरस स्टेन से बचाव के लिए ब्यूरो आफ इमीग्रेशन से पिछले 15 दिन के दौरान प्रभावित देशों से आए लोगों का ब्योरा लेकर सिविल सर्जनों को भेजा गया है। सभी को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है और उनके सैंपल लेकर टेस्ट कराए जा रहे हैं।