गुरुग्राम में पांच लाख की रिश्वत लेता पकड़ा हेड कांस्टेबल
गुरुग्राम : यहाँ के खेड़कीदौला थाने में तैनात एक हेड कांस्टेबल को विजिलेंस टीम द्वारा पांच लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों शिकोहपुर मोड़ के नजदीक से गिरफ्तार किए जाने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है। पहली बार किसी हेड कांस्टेबल को इतनी बड़ी राशि रिश्वत के रूप में लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। इससे साफ है कि वह किसी न किसी अधिकारी के लिए काम कर रहा था।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी हेड कांस्टेबल अमित कुमार है जिसे विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार किया है | स्टेट विजिलेंस ब्यूरो के एसपी कुलदीप यादव ने बताया कि हेड कांस्टेबल के साथ और पुलिस वाले भी शामिल हो सकते है जिस बारे में जांच की जा रही है |