नए साल की पार्टी के लिए दादी ने नहीं दिए रुपये तो हथौड़े से कर दी हत्या !
नई दिल्ली : शाहदरा के पूर्वी रोहताश नगर में शनिवार रात दोस्तों के साथ नए साल की पार्टी करने के लिए रुपये नहीं देने पर एक युवक ने अपनी बुजुर्ग दादी को हथौड़े से पीटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी अपनी दादी के कमरे का ताला बंद कर फरार हो गया। रविवार सुबह शक होने पर परिजनों ने कमरे का ताला तोड़ा तो कमरे में 73 वर्षीय सतीश कुमार जॉली मृत पड़ी थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे से हथौड़ा भी बरामद कर लिया। पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज कर मृतका के पोते 18 वर्षीय करण को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
मृतका सतीश कुमारी परिवार के साथ शाहदरा के पूर्वी रोहताश नगर इलाके में रहती थीं। परिवार में उनके बड़े बेटे 50 वर्षीय मनोज, 47 वर्षीय संजय, शादीशुदा बेटी समेत अन्य सदस्य हैं। मनोज अपनी पत्नी व बच्चों के साथ बाबरपुर इलाके में रहते हैं। जबकि सतीश कुमारी अपने छोटे बेटे संजय के साथ पूर्वी रोहताश नगर स्थित अपने मकान में रहती थीं। सतीश कुमारी मकान के भूतल पर एक कमरे में रहती थीं, जबकि दो कमरे में किराएदार रहते हैं। वहीं संजय अपनी पत्नी, बड़ा बेटा करण व छोटा बेटा ध्रुव के साथ ऊपर की मंजिल पर रहते हैं। संजय एक किराने की दुकान चलाते हैं, जबकि करण मेरठ के एक कॉलेज से बीबीए की पढ़ाई कर रहा है।