गुरुग्राम में सौ रूपए के लिए पीट-पीटकर किया अधमरा !
गुरुग्राम: यहाँ की सेक्टर-46 मार्केट में सौ रुपये के विवाद में मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर-50 थाने में रविवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मूलरूप से बिहार निवासी राहुल तिवारी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सेक्टर-46 मार्केट में मोबाइल का सामान बेचने का काम करता है। वह वजिराबाद के पुरुषोत्तम उर्फ राज और ललित को जानता है। शनिवार को पुरूषोत्तम आया था और उसने सौ रुपये सिगरेट लाने के लिए दिए थे। उन रुपयों की वह खुद सिगरेट लाकर पी गया। रविवार शाम साढ़े छह बजे पुरुषोतम उर्फ राज और ललित अपनी कार से आए। ललित कार से उतरकर आया और कहा कि कल सिगरेट के रुपये दिए थे, वह रुपये वापस कर दो। इस पर राहुल ने कहा कि वह उन रुपयों की सिगरेट पी गया। इसके बाद दोनों ने गाली-गलौच करते पीटना शुरू कर दिया और जान से मारने की धमकी। तभी पुलिस मौके पर आ गई और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।