पटौदी में कैंटर ने ट्रैक्टर और पिकअप में मारी टक्कर, एक की मौत
पटौदी : सोमवार तड़के तीन बजे तेज रफ्तार कैंटर चालक ने पटौदी सब्जी मंडी में खड़े ट्रैक्टर और पिकअप में जोदार टक्कर मार दी। टक्कर से पिकअप और कैंटर पलट गए। कैंटर और पिकअप के बीच में आने से एक युवक की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। सब्जी मंडी के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक की शिकायत पर पटौदी थाने में मामला दर्ज कर कैंटर चालक को गिरफ्तार कर लिया।
पटौदी के वार्ड नंबर छह निवासी भगत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पड़ोसी राजेश सैनी के ट्रैक्टर पर ड्राइवर है और सब्जी लाने का काम करता है। सोमवार तड़के वह सब्जी मंडी में ट्रैक्टर को साइड में खड़ा कर चाय पी रहा था और ट्रैक्टर के पीछे पिकअप गाड़ी खड़ी थी, पिकअप से सब्जियां उतारी जा रही थी। तभी हेलीमंडी की तरफ से तेज रफ्तार कैंटर आया और उसने पहले ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मारी और फिर पिकअप में।। टक्कर लगने से पिकअप और कैंटर दोनों पलट गए। कैंटर और पिकअप के बीच में आने से पटौदी के वार्ड नंबर निवासी कालू की मौत हो गई। इसके अलावा कैंटर में बैठा एक युवक अंदर फंस गया। उसे लोगों की मदद से बाहर निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह पूरा घटनाक्रम मंडी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कैंटर में छह भैंस और दो गाय भरी हुई थी। उसमें से तीन की मौत हो गई। मौके पर लोगों ने कैंटर चालक सुखपाल निवासी भटिंडा को दबोच लिया। पटौदी थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।