समाजसेवी एवं शिक्षाविद का निधन

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) वरिष्ठ समाजसेवी एवं शिक्षाविद पातली निवासी 85 वर्षीय असर्फी देवी शर्मा निवासी पातली हाजीपुर का ह्रदय गति रुकने से शनिवार को देहांत हो गया है। उनका अंतिम संस्कार गांव के ही शमशान घाट में किया गया। उनके अंतिम संस्कार में क्षेत्र के राजनीतिक, समाजिक, शिक्षाविद व सैंकडों ग्रामीणों ने भाग लिया और भगवान से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र प्रवीण शर्मा चेयरमैन रघुनाथ बाल विद्या मंदिर सी. से. स्कूल पातली ने दी।
इस मौके पर जिला परिषद के उप प्रमुख संजीव राव, शुभम शांति अस्पताल के चेयरमैन राव राज कुमार फौजी, बाबु लाल शर्मा, विनोद कुमार, वेद प्रकाश ठेकेदार, मुकेश राव मुबारिकपुर, कांग्रेसी नेता राजेंद्र पंडित, सतीबर धनखड प्रधान, बालकिशन, देविंद्र कुमार, परसराम शर्मा, महेंद्र शर्मा, मोहित, रोहित, नमन, विनेश आदि ने बताया कि असर्फी देवी शर्मा पत्नी स्व. किशन शर्मा ने अपने 85 वर्ष के जीवन काल में समाजसेवा, गरीब परिवारों की मदद, पौधा रोपण, उभरती प्रतिभाओं को सहयोग करके मंच देने का कार्य तो किया ही साथ ही पिछले दो दशक से क्षेत्र में प्राईवेट स्कूल खोल कर शिक्षा की अलक जगाई और गरीब परिवारों के बच्चों को नाममात्र फीस में पढ़ा कर उनके उज्जवल भविष्य में चार चांद लगाने का कार्य किया। आज के आधुनिक युग में इस प्रकार की विचारधारा के कम ही लोग मिलते है। उन्होंने कभी अपने उपर बुढापे को हावी नहीं होने दिया और लोगों के बीच 85 वर्ष की उम्र में भी एक आईडल बन कर कार्य करती रही।