वेदप्रकाश यादव रामपुरा को भ्राता शोक
फरुखनगर (नरेश शर्मा) : यादव कल्याण सभा (रजि०)के जिला गुरूग्राम अध्यक्ष वेदप्रकाश यादव रामपुरा (विचारक) के बड़े भाई सत्यबीर सिहँ फौजी का बीमारी के चलते 25 दिसम्बर को सुबह4:15 बजे निधन हो गया।दिवंगत का अंतिम संस्कार गांव रामपुरा एनएच-8,सैक्टर -82 में किया गया।उनके अंतिम संस्कार में गांव के लोगो के अलावा इलाके के मौजीज लोग शामिल हुए।वे रिटायर फौजी होने के साथ साथ समाज सरोकारों से जुडे हुए किसान थे।उनके निधन किसान नेता राव मानसिहँ,सुल्लानपुर के पूर्व सरपंच सुशील चौहान,विधायक सत्यप्रकाश जरावता सहित काफी लोगों ने शोक व्यक्त किया है।