मोदी सरकार सर्वजन हिताय की नीति को लेकर कर रही कार्य : सुधीर सिंगला

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : नए कृषि कानून को लेकर विपक्ष जिस मंशा से किसानों की आड में राजनीती कर रहा है, देश के किसान ही नहीं बल्कि समस्त नागरिक इस बात से वाकिफ है कि मोदी सरकार सर्वजन हिताय की नीति को लेकर कार्य कर रही है। तीन बिल कृषि कानून पूर्ण रूप से किसानों के हित में है।
यह बात गुरुग्राम के बीजेपी विधायक सुधीर सिंगला ने कहीं। वह फर्रुखनगर में बीजेपी नेता डा. दयाराम यादव के पोत्र अश्विन राव के कुआं पूजन समारोह में सिरकत करने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि हरियाणा प्रदेश में पंचायती राज के चुनाव की रणभेरी बजने में ज्यादा समय नहीं है। सरकार ने चुनाव की सभी तैयारी कर ली है। जल्द ही प्रदेश के लोगों को अपने गांव , जिला परिषद, पंचायत समिति की सरकार चुनने का अवसर मिलेगा। फरवरी के पहले पखवाडे में पंचायत के चुनाव होने लगभग तय है। सरकार द्वारा नये पंचायती राज चुनाव पर सम विषम के आधार पर महिला, समान्य, बीसी ए, अनुसुचित जाति के आरक्षण किए जाएगें। उन्होंने बताया कि पंजाब अगर हरियाणा को छोटा भाई मानता है तो उसके हिस्से का एसवाईएल का पानी पानी देकर अपने बढे भाई होने का फर्ज अदा करे ताकि हरियाणा की प्यासी धरती की प्यास बुझ सके और हरियाणा के किसान कृषि के क्षेत्र में बेहतरीन पैदावार करके सम्मपन हो सके।
इस मौके पर शीतला माता श्राइन बोर्ड के सदस्य राम अवतार गर्ग, अमित गोयल उर्फ बिंटा , बीजेपी नेता राव रामानंद यादव, किसान नेता राव मानसिंह, बीजेपी मंडल अध्यक्ष दौलतराम गुर्जर, राव जीतराम डूमा, मास्टर महाबीर सिंह, मनोज बंसल, कालु बंसल, जतिन चौहान, देविंद्र सैनी , पार्षद मुरारी लाल सैनी, पूर्व नगर पार्षद नीरू शर्मा, पूर्व नपा उपाध्यक्षा माया शर्मा, कालू राम सैनी आढ़ती, शिवचरण सिमार, सब्जी मंडी प्रधान कृष्ण चौहान, अशोक यादव धानावास, पूर्व पार्षद राव राम निवास डागर, सुनील यादव, नीक्का राम कपूर, पूर्व चेयरमैन संजय जाटव, राकेश प्रधान मौहम्मदपुर, राव महेंद्र सरपंच, मनोज सैनी, सुभाष सैनी, दीपक यादव, नरेंद्र यादव, आशिष यादव, राजा राम यादव, बलबीर यादव, जगत यादव, राव बलजीत सिंह, ढिल्लू यादव आदि मौजूद थे।