आखिर गिरी गाज : सरपंच सहित तीन ग्राम सचिवों के खिलाफ मामला दर्ज करने की अनुशंसा

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : खंड के गांव ख्वासपुर के सरपंच प्रहलाद यादव द्वारा गांव के ही पंच महेश यादव के पंचायत कार्रवाई पुस्तिका पर फर्जी हस्ताक्षर मामले की लैब से रिर्पोट आने के उपरांत खंड विकास एंव पंचायत अधिकारी ने थाना फर्रुखनगर में सरपंच प्रहलाद यादव सहित मामले में शामिल पाये गए तीन ग्राम सचिवों कंवर पाल, बलवान सिंह और सुखपाल के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराने का शिकायत पत्र सौंप दिया है।
पुलिस को दी शिकायत में बीडीपीओं अंकित चौहान ने बताया कि खंड के गांव ख्वासपुर के वार्ड नंबर 8 के पंच महेश यादव की शिकायत के आधार पर पंचायत की कार्रवाई पुस्तिका में किए गए फर्जी हस्ताक्षर का मिलान क्षेत्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला भोंडसी द्वारा कराया गया तो प्रयोगशाला के अधिकारियों द्वारा दी गई राय रिर्पोट में दिनांक 16 नवम्बर 2020 में दर्शाया गया कि प्रशन नम्बर 1, 3, 5, 7 व 12 में महेश यादव पंच के हस्ताक्षर फर्जी किए गए है। जबकि पंचायत की बैठक में सरपंच की अध्यक्षता में बुलाई जाती है। तथा ग्राम सचिव द्वारा पंचायत की बैठक का ऐजेंडा कार्रवाई पुस्तिका में इंद्राज किया जाता है। पंचायत की बैठक सम्पन्न होने के उपरांत बैठक में हाजिर पंचों के मौके पर ही हस्ताक्षर कराये जाते है। लेकिन गांव ख्वासपुर की पंचायत बैठक में प्रशन नंबर 1,3,5, 7 व 12 की तिथियों में पंचायत द्वारा कार्रवाई में सरपंच व ग्राम सचिव की मिली भगत के चलते पंच महेश यादव के फर्जी हस्ताक्षर किए गए है। अत: मूल शिकायत की जांच रिर्पोट के आधार पर सरपंच प्रहलाद सिंह, ग्राम सचिव कंवर पाल, बलवान सिंह, सुखपाल के खिलाफ फर्जी हस्ताक्षर मामले में एफआईआर दर्ज की जाए। उन्होंने बताया कि उक्त मामले में विभागीय कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को पत्राचार करके अवज्ञत कराया गया है। उनके आदेशानुसार की एफआईआर के लिए थाने में शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि शिकायत पत्र के साथ लैब द्वारा फर्जी हस्ताक्षरों की रिर्पोट, पंच की शिकायत, बयान, फर्जी हस्ताक्षरों से युक्त विभिन्न तिथियों के पंचायत के प्रस्तावों की भी छाया प्रति सलग्न की गई है।