चंडीगढ़ में बिना मास्क वालों का चालान काट रहे अधिकारी से चालान बुक और मोबाइल छीना !
चंडीगढ़ : सेक्टर-38 के डड्डू माजरा कॉलोनी में कोविड-19 नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों का एसडीएम साउथ के एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट वीरवार दोपहर चालान काट रहे थे। तभी बाइक सवार दो आरोपित उनके हाथ से मोबाइल और चालान बुक झपटकर फरार हो गए। दिनदहाड़े एक अधिकारी के साथ होने वाली झपटमारी की वारदात ने यूटी पुलिस की सुरक्षा के दावे का पोल खोल दी है। एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट इंदरजीत सिंह की शिकायत पर पहुंची मलोया थाना पुलिस ने आरोपित की तलाश के बाद अज्ञात आरोपितों के खिलाफ गैरजमानती धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। थाना पुलिस आरोपित की पहचान और तलाश में आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है।
सेक्टर-42 स्थित एसडीएम साउथ के स्पेशल एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट इंदरजीत सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि बुधवार को उनकी ड्यूटी डड्डूमाजरा कॉलोनी में लगी थी। उन्हें कोविड-19 संक्रमण को लेकर पब्लिक को जागरूक करने और नियमों तोड़ने पर चालान इश्यू करने की स्पेशल पावर मिली है। डड्डूमाजरा में अपने साथ ड्यूटी पर मौजूद अंकित की सहयोग से लोगों को जागरूक करने के साथ चालान भी इश्यू कर रहे थे। एक निजी क्लीनिक के सामने चालान काट रहे थे कि अचानक बाइक सवार दो युवक पीछे से आकर उनका मोबाइल और चालान बुक छीनकर फरार हो गए। आरोपितों ने वारदात को इतनी तेजी से अंजाम दिया कि उनके बाइक का नंबर भी नोट नहीं कर पाए। हालांकि, वारदात की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम और थाना पुलिस को दी गई।