गुरुग्राम में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, रात भर सड़क किनारे पड़ा रहा शव !

गुरुग्राम : गुरुग्राम में पुलिस के दावे के विपरीत बढ़ते अपराध की कड़ी में बुधवार रात एक और हत्या के मामले ने पुलिस के दावों को फेल कर दिया। देर रात को गांव गाड़ौली के पास पटौदी रोड पर प्रोपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी, लाश रात भर सड़क किनारे पड़ी रही लेकिन चौकन्ना रहने का दम भरने वाले पुलिस को सुबह जाकर पता चला। घटना के 24 घंटे बाद भी हत्यारोपियों की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर गुरुवार को सेक्टर-10ए थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉ.दीपक माथुर ने बताया कि मृतक की गर्दन में गोली मारी गई है, गोली लगने के बाद काफी खून बह गया था और तीन से चार मिनट में ही मौत हो गई।
गुरुवार तड़के आठ बजे पुलिस को राहगीर से सूचना मिली कि गांव गाड़ौली के पास पटौदी रोड पर एक युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। जिसमें सामने आया कि युवक को गोली या फिर चाकू मारकर हत्या की गई। शव से 50 मीटर दूर एक गाड़ी भी खड़ी पुलिस को मिली। पुलिस ने जांच की तो मृतक की पहचान मानेसर निवासी रविंद्र यादव (46) के रूप में हुई। परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। परिजनों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि मृतक प्रोपर्टी डीलर का काम करता था और द्वारका एक्सप्रेस-वे पर उसका प्रोपर्टी का कार्यालय भी है। बुधवार देर रात को लगभग ग्यारह बजे वह घर के लिए निकला था। लेकिन वह घर पर नहीं पहुंचा। परिजनों ने यह भी बताया कि रविंद्र का किसी से कोई झगड़ा नहीं था और किसी से लेन-देन का विवाद भी नहीं था।
रविंद्र रात भर घर नहीं आया,तो परिजनों को चिंता होने लगी। इस पर मानेसर के विजयपाल रविंद्र की तलाश करने के लिए उसके ऑफिस और वह जिस रास्ते से घर जाता है। उस रास्ते पर रात को दो से तीन घंटे तक तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। उसके बाद रात में खेड़की दौला थाना और मानेसर थाने में भी गए। लेकिन वहां से भी कोई जानकारी नहीं मिली। उसके बाद घर चले गए,लेकिन सुबह हत्या की ही सूचना मिली।
प्रीतपाल सांगवान,एसीपी, क्राइम ने बताया कि प्रोपर्टी डीलर की हत्या मामले में जांच शुरू कर दी है। अपराध शाखा की टीमें पूरे रूट को खंगाल रही है और सुराग की तलाश कर रही है। पूरे रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। प्रोपर्टी डीलर पहले सेक्टर-12 में कारों के खरीदने और बेचने का भी काम करता था। अब दो साल से प्रोपर्टी का काम कर रहा था।