डेबिट कार्ड का क्लोन बनाकर खाते से 1.16 लाख निकाले
गुरुग्राम: जालसाजों ने महिला के डेबिट कार्ड का क्लोन बनाकर खाते से 1.16 लाख रुपये निकाल लिए। पुलिस ने बुधवार को सेक्टर-40 थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सेक्टर-31 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी नीता सिन्हा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके फोन पर मैसेज आया। मैसेज में खाते से रुपये निकलने के बारे में पता चला। उन्होंने अपने डेबिट कार्ड की जानकारी किसी के साथ साझा नहीं की थी। तीन बार में 1.15 लाख रुपये खाते से निकाले गए। लखनऊ से रुपये निकाले गए। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बैंक से जानकारी जुटाई जा रही है।