किसानों ने हेलीपैड पर गड्ढे खोदकर गाड़ दिए काले झंडे !

जींद : नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का रोष अब बढ़ता जा रहा है। किसानों के विरोध के चलते हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला गुरुवार को अपने निवार्चन क्षेत्र उचाना में नहीं जा सके क्योंकि उनके आने की सूचना के बाद किसानों ने हेलीपैड पर सुबह गड्ढे खोदकर काले झंडे गाड़ दिए।
उचाना विधानसभा क्षेत्र में करसिंधु गांव, जो दुष्यंत चौटाला के समर्थन वाला गांव माना जाता है, यहां के युवा किसान और ग्रामीण हाथों में काले झंडे लेकर बस अड्डे के मुख्य रास्ते पर आकर नारेबाजी करने लगे। यह सूचना मिलने पर उपमुख्यमंत्री को अपना कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा।
किसान कृषि कानूनों के मुद्दे पर दुष्यंत चौटाला के किसानों के समर्थन में नहीं आने से खफा हैं। सफा खेड़ी के पूर्व सरपंच कृष्ण, उचाना खुर्द के पूर्व सरपंच सुरेंद्र, अनिल सुरबुरा आदि ने कहा कि जब तक दुष्यंत चौटाला अपने पद से इस्तीफा देकर किसानों के बीच नहीं जाते तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। बता दें कि जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार का हिस्सा है।