‘आगे दौड़-पीछे छोड़’ : जर्जर सड़क की मरम्मत के नाम पर हो रही खानापूर्ति !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : ‘आगे दौड़-पीछे छोड़’ की कहावत इन दिनों फर्रुखनगर खंड के गांव जमालपुर-घोषगढ़ जर्जर सड़क की मरम्मत के कार्य में मार्केटिंग बोर्ड द्वारा चरितार्थ की जा रही है। बार बार शिकायतों के बाद भी सम्बंधित विभाग के अधिकारी मौका देखकर शिकायत का निदान नहीं कर रहे है। जिसके चलते ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने शिकायत पटौदी विधायक सत्यप्रकाश जरावता से की तो विधायक ने समस्या का समाधान कराने के आश्वासन दिया और कहा कि मार्च माह के बाद नये स्तर से सड़क को नये सिरे से तैयार किया जाएगा। यह पेच वर्क तो गड्ढों से मुक्ति दिलाने के लिए है।
उमेद प्रधान, राजेश कुमार, जगदीश भगत, नरेश कुमार फौजी, रामनिवास यादव, सेठ जयमल, ओम प्रकाश यादव, अजीत सिंह आदि का कहा कि सरकार भले ही हरियाणा प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाने का दावा करती हो लेकिन फर्रुखनगर खंड के गांवों में पिछली सरकार द्वारा बनाये हुए सर्म्पक मार्गों की हालत काफी देनिये है। जिसके चलते आये दिन सड़क हादशों की संख्या में इजाफा हो रहा है। सरकार द्वारा जो रास्ते ग्रामीणों की सुविधा के लिए बनाये थे व जर्जर होकर मुशिबत का सबब बन रहे है। ग्रामीण सड़क की मरम्मत और निर्माण की शिकायत करते है तो कोई सुनने वाला नहीं है। अगर गलती से किसी अधिकारी या विधायक ने शिकायत पर अमल किया तो पेच वर्क का कार्य करवा कर इति श्री कर दी जाती है। ऐसा ही एक सड़क गांव जमालपुर से घोषगढ़ केडा के लिए पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के समय में पटौदी के तत्कालीन विधायक रामबीर सिंह के आगह पर बनाई गई थी। विभागीय उपेक्षा के चलते सड़क कम खडडे ज्यादा हो गए है। इन दिनों उक्त सड़क पर मार्किटिंग बोर्ड द्वारा पेच वर्क का कार्य किया जा रहा है। पेच वर्क में प्रयोग की जा रही रोडियों में तारकोल की मात्रा नाम मात्र है। पेच वर्क के लिए खडडों व सड़क के किनारों पर डाली गई रोडियां उखडने लगी है। रोडियां डालने से पूर्व गड्ढों में गिरा रेत, मिटटी को भी नहीं हटाया गया है। स्लोप व टी प्वाईंट को भी ठीक नहीं किया गया। जिसके कारण पेच वर्क भी जल्द ही फिर से गड्ढों का रुप लेकर मुसीबत बन जाएगें।