जनता मांगे ‘उपमंडल फर्रुखनगर’ : मांग को लेकर लामबंद होने लगे इलाके के लोग !
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : फर्रुखनगर को उपमंडल का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर क्षेत्र के सभी वर्गो के लोग लामबंद होने लगे है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि सरकार गांवों को उपमंडल, नगर निगम, विधानसभा का दर्जा दे रही है तो ऐतिहासिक क्षेत्र फर्रुखनगर की उपेक्षा क्यों की जा रही है। क्षेत्र के सम्मान के लिए पूरा इलाका एकजुट है। इलाके हक हकूक की मुहिम को शांत नहीं होने दिया जाएगा और इलाके से चुने हुए जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपंगे। फिर भी बात नहीं बनी तो हक की लडाई के लिए धरना प्रर्दशन, भूख्र हडताल करने से भी इलाके के लोग पीछे नहीं रहेंगे।
अधिवक्ता एवं सरपंच रमेश यादव गढ़ी नत्थे खां, विजय सैनी फर्रुखनगर, अधिवक्ता जितेंद्र सैनी पार्षद, रविंद्र कुमार प्रजापति, पंचायत समिति सदस्य धर्मेंद्र कौशिक , सरपंच विनोद वाल्मीकि आदि का कहना है कि फर्रुखनगर एतिहासिक शहर होने के बावजूद भी उपेक्षा का दंस झेल रहा है। राजनीतिक पकड़ मजबूत नहीं होने के कारण यह क्षेत्र पिछडेपन का शिकार है।
पूर्व मुख्यमंत्री स्व. भजन लाल सरकार में फर्रुखनगर क्षेत्र को बैक्वड ओद्योगिक क्षेत्र घोषित होने के बावजूद भी इस इलाके में एक भी उद्योग नहीं लग पाया और स्थानीय युवा पढे लिखे होने के बावजूद भी बेरोजगारी की मार झेल रहे है। भूमिगत पानी नमकीन होने के कारण खेती से भी कोई लाभ नहीं हो रहा है।
फर्रुखनगर को लम्बे संर्घष के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाशचौटाला की सरकार में उप तहसील और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडडा की सरकार में तहसील का दर्जा मिला था। फर्रुखनगर को खंड दर्जा तो है लेकिन उप मंडल का दर्जा नहीं होने के कारण 53 गांव व 500 के अधिक छोटी बड़ी ढाणियों
के लोगों को न्याय पाने के लिए पटौदी उप मंडल व जिला गुरुग्राम जाना पडता है। अगर फर्रुखनगर को उप मंडल का दर्जा मिल जाये तो इलाके के भाग्य खुल जाऐंगे। तथा पटौदी, सोहना की भांति कोर्ट भी लगने लगेगी और लोगों को सरकारी एवं गैर सरकारी छोटे बडे कार्यो के गुडगांव पटौदी नहीं जाना पडेगा। उन्होंने बताया कि फर्रुखनगर क्षेत्र हर नजरिये से उप मंडल बनने की कसौटी पर खरा उतरता
है। वह सरकार से फर्रुखनगर को उपमंडल बनाने की मांग करते है। और इस मुहिम को सफल बनाने के लिए वह आंदोलन, धरना प्रर्दशन के लिए भी गुरेज नहीं करेंगे। यह इलाके की मांग है। प्रत्येक नागरिक इस मुहिम का सर्मथन कर रहा है।