हरियाणा में शादी के तीसरे दिन ही फंदे से लटकी मिली नवविवाहिता !
हिसार : हिसार में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। आजाद नगर के साथ लगते शास्त्री नगर में बुधवार को एक नवविवाहिता का शव शादी के तीसरे दिन अपने कमरे में पंखे से लटकता मिला। सूचना मिलने पर आजाद नगर थाना पुलिस से एसएचओ, सीन ऑफ क्राइम टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस ने प्राथमिक जांच कर मृतका के शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया है।
आजाद नगर थाना एसएचओ रोहताश ने जानकारी देते हुए बताया कि मिर्चपुर निवासी 23 वर्षीय बंटी की शादी दो दिन पूर्व शास्त्री नगर निवासी राकेश के साथ धुमधाम से साथ हुई थी। राकेश ऑटो चालक है, जबकि उसके पिता पब्लिक हेल्थ विभाग से रिटायर है। साधन-संपन्न परिवार है। दो दिन पूर्व धुमधाम से शादी की गई थी। बुधवार दोपहर 1.30 बजे सूचना मिली की विवाहिता ने फांसी लगा ली है। मौके पर जाकर देखा तो बंटी का शव कमरे में पंखे से रस्सी के सहारे लटका मिला।