हरियाणा में लूट व डकैती करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार सदस्य गिरफ्तार !
करनाल : पुलिस को बुधवार को उस समय बड़ी सफलता हासिल हुई जब सीआईए-वन टीम ने लूट व डकैती करने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों को काबू कर लिया। उनसे 2019 और 2020 में की गई डकैती व लूट की छह बड़ी वारदातों का पर्दाफाश हुआ है। चारों आरोपित कोर्ट में पेश करके तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक गंगा राम पूनिया ने बताया कि सीआईए- वन टीम के इंचार्ज निरीक्षक दिपेंद्र सिह के नेतृत्व में एक टीम ने सबसे पहले संदीप उर्फ सोनू वासी सुंदर नगर चौसाना जिला शामली को 22 दिसंबर को गिरफ्तार किया था। पूछताछ की गई तो उसने राहुुल, सुमित उर्फ काला व मोहित उर्फ काली निवासी गांव गढ़ी झंझारा थाना गन्नौर सोनीपत के नाम उलग दिए और उन्हें भी 23 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया गया। जब इन आरोपितों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि किसी मुखबिर द्वारा महत्वपूर्ण सूचना उपलब्ध करायी जाती थी, जिसके बाद इनके द्वारा उस स्थान की रैकी करके हथियारों के बल पर वारदात को अंजाम दिया जाता था। जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि आरोपितों में सोनू, राहुल व प्रकाश का आपराधिक रिकार्ड भी रहा है।