गैंगस्टर मनोज मांगरिया पर दो लाख का इनाम घोषित !
फरीदाबाद: हरियाणा पुलिस ने मनोज मांगरिया पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। उसके खिलाफ फरीदाबाद समेत प्रदेश के कई जिलों में हत्या, लूटपाट, रंगदारी वसूलने और हत्या के प्रयास जैसे दर्जनों मामले दर्ज हैं। कुख्यात मनोज फरीदाबाद के गांव मांगर का रहने वाला है। इसी से उसका नाम मनोज मांगरिया पड़ा है। पिछले दिनों उसने गुरुग्राम में भी गोलियां चलाकर किसी की हत्या करने का प्रयास किया था। फरीदाबाद पुलिस इसकी तलाश कर रही है। डीसीपी डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि करीब 12 साल पहले मनोज मांगरिया ने अपराध की दुनिया में कदम रखा था। इसका यूपी के कई गैंग के साथ भी संबंध बताया जा रहा है। साल 2013 में सेक्टर 12 कोर्ट परिसर में हुए शूट आउट में मनोज ने गांव बदरौला निवासी शशि नामक व्यक्ति की अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की थी। इसके बाद 2015 में मुकदमे में गवाह रहे मृतक शशि के भाई व एक अन्य आदमी को गांव घरौडा में कुख्यात अपराधी बलराज भाटी को सुपारी देकर हत्या करवा दी थी। इसे उम्र कैद की सजा भी हो चुकी है। इन दिनों वह पैरोल पर आकर वारदात करने में जुटा है।