अब 25 दिसंबर को सीधे किसानों से संवाद करेंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली : नए कृषि कानून को लेकर एक तरफ किसान पिछले 28 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं अब पीएम मोदी 25 दिसंबर को किसानों के साथ संवाद करने वाले हैं। 25 दिसंबर यानि की अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर पीएम मोदी किसानों को कृषि कानूनों की खूबियां बताएंगे। पीएम 25 दिसंबर को प्रदेश में ढाई हजार किसानों के चौपाल के साथ जुड़ेंगे। इस दौरान पीएम किसान योजना की 7वीं किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर करने वाले हैं। किसान सम्मान निधि का पैसा आने अगले 2 दिनों में किसानों के खाते में आएंगे। पीएम-किसान के साथ अपना अनुभव साझा करेंगे। 25 दिसंबर को यूपी में जगह-जगह पंचायत लगाई जाएगी।
वहीं कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी एलान किया है कि वो किसानों के समर्थन में कल मार्च निकालेग। कल सुबह 10.45 बजे विजय चौक से लेकर राष्ट्रपति भवन राहुल गांधी मार्च करने वाले हैं। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के अन्य सांसद भी होने वाले है। आपको बता दें कि किसान और सरकार के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है। लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है।