ब्रेकिंग न्यूज़ : दिनदहाड़े हुए भाटी मर्डर में प्रयुक्त कार बरामद !
फरीदाबाद : मनोज भाटी हत्याकांड में वारदात में प्रयोग कोरोला गाड़ी जिसे बदमाशों तिगांव क्षेत्र में छोड़कर फरार हो गए थे, को क्राइम ब्रांच द्वारा बरामद कर लिया गया है क्राइम ब्रांच जांच कर रही है कि बरामद गाड़ी के नंबर दिल्ली के पाए गए हैं क्राइम ब्रांच जांच कर रही है कि गाड़ी का असल मालिक कौन है, क्या यह गाड़ी चोरी की गई है, या स्नैच की गई है, गाड़ी का नंबर कौन सा है या नंबर प्लेट बदलकर पुलिस को चकमा दिया गया है।