लुटेरा निकला हरियाणा के एक गांव का सरपंच !
गुरुग्राम : गांव धनकोट के नजदीक द्वारका एक्सप्रेस-वे से हथियार के बल पर क्रेटा लूट मामले का मुख्य आरोपित झज्जर जिले के गांव गोला का सरपंच जयपाल है। सोमवार शाम गिरफ्तार किए गए गांव माकड़ौला निवासी लोकेश सहरावत से पूछताछ में यह खुलासा हुआ है। वारदात को तीन लोगों ने अंजाम दिया था।
पूछताछ के मुताबिक तीनों आरोपित 20 दिसंबर की रात फार्च्यूनर से वारदात को अंजाम देने की फिराक घूम रहे थे। उसी दौरान द्वारका एक्सप्रेस-वे पर एक क्रेटा कार दिखाई दी। आरोपितों ने कार मालिक मूल रूप से रोहतक निवासी कारोबारी नवीन कुमार को हथियार दिखाकर वारदात को अंजाम दिया। इस बीच लूट की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने गुरुग्राम-झज्जर बार्डर पर नाका लगा दिया था। जब कार रोकने की कोशिश की गई तो वे लोग नाका तोड़कर वहां से फरार हो गए। गिरफ्तार आरोपित के कब्जे से फार्च्यूनर कार बरामद की जा चुकी है। अन्य दो आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच की पालम विहार टीम ने पूरी ताकत झोंक रखी है। उनकी गिरफ्तारी कर लूटी गई कार एवं हथियार की बरामदगी की जाएगी।