फ्लैट से आठ साल के बच्चे को किया रेस्क्यू, कराया जा रहा था घरेलु काम !

गुरुग्राम : यहाँ के सेक्टर-50 में स्थित स्टारवुड सोसाइटी के एक फ्लैट से आठ साल के बच्चे को रेस्क्यू किया।गया। फ्लैट में बुजुर्ग महिला परिवार के साथ रहती है और बच्चे से काम करवाती थी। बच्चे का शोषण किया जा रहा था। चाइल्ड हेल्पलाइन पर बच्चे के बारे में शिकायत दी गई। इस पर मंगलवार दोपहर को एंटी ट्रैफिकिंग युनिट और चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम कार्रवाई करने के लिए पहुंची।
घर में बच्चा टीम को काम करते हुए मिला। एंटी ट्रैफिकिंग युनिट के प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि मौके पर टीम ने बच्चे की काउंसलिंग की। जिसमें बच्चे ने बताया कि वह यहां पर पिछले तीन महीने से रह रहा है और काम कर रहा है। उसके पिता दिल्ली में रहते है। लेकिन जब टीम ने पिता से बात की, तो उन्होंने आने में असमर्थता बताई।
उसके बाद बच्चे को शेल्टर होम में भेज दिया। बच्चे से काम करवाना गैरकानूनी है। टीम दोपहर 12 बजे पहुंची थी और तीन घंटे टीम को रेस्क्यू करने में लग गए। बुजुर्ग महिला ने काफी हंगामा भी किया। उसके बाद टीम ने महिला के खिलाफ सेक्टर-50 थाने में मामला दर्ज करवाया।