गुरुग्राम के आयुध डिपो के प्रतिबंधित दायरे में अवैध निर्माणों पर चला पीला पंजा !
-धर्म कॉलोनी में 10 दुकानों तथा ओम विहार में 4 निर्माणाधीन मकानों को किया धराशायी
-टीम द्वारा धर्म कॉलोनी में एक बिल्डिंग को किया सील
गुरुग्राम : नगर निगम गुरुग्राम द्वारा आयुध डिपो के प्रतिबंधित क्षेत्र में अनाधिकृत निर्माणों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को जोन-2 क्षेत्र की इनफोर्समैंट टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में आयुध डिपो के प्रतिबंधित दायरे में अनाधिकृत निर्माणों को तोड़ा। टीम ने धर्म कॉलोनी में पहुंचकर 10 दुकानों तथा ओम विहार में 4 निर्माणाधीन मकानों को जेसीबी की मदद से धराशायी किया। इसके अलावा, धर्म कॉलोनी में ही एक बिल्डिंग को भी टीम द्वारा सील किया गया। किसी भी प्रकार के विरोध की स्थिति से निपटने के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात रहा। यह पूरी कार्रवाई संयुक्त आयुक्त-2 जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में की गई।
उल्लेखनीय है कि आयुध डिपो के प्रतिबंधित दायरे में किसी भी प्रकार के नए निर्माण पर माननीय न्यायालय द्वारा प्रतिबंध लगाया हुआ है। माननीय न्यायालय के निर्देशों की पालना में नगर निगम गुरूग्राम तथा जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर अनाधिकृत निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही नागरिकों को इस क्षेत्र में मकान, दुकान या प्लॉट नहीं खरीदने बारे भी विभिन्न माध्यमों से सूचित किया जाता है।