अब बदलेगी ऐतिहासिक गांव भाड़ावास की सूरत, सांसद ने गोद लिया गांव !

रेवाड़ी : केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने रेवाड़ी जिले के दो व गुरुग्राम के एक गांव को सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत विकास कार्यों के लिए गोद लिया है। केंद्रीय मंत्री ने इस बाबत ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री नरेंद्र तोमर को पत्र भेजा है। राव के गोद लिए जाने के बाद इन गांवों की तस्वीर बदलने को लेकर काम किया जाएगा।
ऐतिहासिक गांव है भाड़ावास केंद्र सरकार की योजना के अनुसार सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गांवों को गोद लेकर उनमें विकास कराने का बीड़ा उठाया जाता है। मूलभूत सुविधाओं से लेकर अन्य व्यवस्थाओं पर काम किया जाता है। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने अब बावल खंड के गांव भाड़ावास, रेवाड़ी खंड के गांव खरखड़ा को गोद लिया है। वहीं, गुरुग्राम के खंड सोहना के गांव घामड़ौज को गोद लिया है। गुरुग्राम राव के ही संसदीय क्षेत्र में आता है। भाड़ावास जिले का ऐतिहासिक गांव है। इस गांव में ऐतिहासिक बाबा मोहनदास का मंदिर है, जहां पर देशभर से हजारों की तादाद में श्रद्धालु मत्था टेकने के लिए आते हैं। वहीं, गांव खरखड़ा दिल्ली-जयपुर हाईवे पर स्थित है। इन तीनों गांवों को केंद्रीय मंत्री ने वर्ष 2024 तक के लिए गोद लिया है। तीनों ही ग्राम पंचायतें सांसद आदर्श ग्राम योजना की सभी शर्तों को पूरा कर रही हैं। इन गांवों को केंद्रीय मंत्री द्वारा गोद लिए जाने के पश्चात ग्राम पंचायतों में खुशी की लहर है। गोद लिए जाने के पश्चात निश्चित तौर पर आने वाले समय में इन गांवों में बड़े बदलाव नजर आएंगे।