निगम में बड़े टेंडरों व निजी एजेंसियों के खिलाफ पार्षदों ने खोला मोर्चा !

गुरुग्राम : नगर निगम में करोड़ों रुपये के कई बड़े टेंडरों व निजी एजेंसियों के खिलाफ पार्षद लामबंद हो गए हैं। रविवार को 30 से ज्यादा पार्षद नगर निगम आयुक्त विनय प्रताप सिंह से मिले थे और अब इस मामले को सदन की बैठक में उठाने की तैयारी चल रही है। पार्षदों का कहना है कि सीएंडडी वेस्ट यानी मलबे के उठान, कचरा प्रबंधन करने वाली इको ग्रीन कंपनी और बागवानी कार्यों के लिए हिमकान कंपनी को हर माह करोड़ों रुपये का भुगतान किया जा रहा है। लेकिन इन कंपनियों द्वारा कोई कार्य नहीं किए जा रहे हैं। ऐसे में इन कंपनियों का टेंडर रद्द किया जाए या साथ में अन्य एजेंसियों को ये कार्य करने की अनुमति दी जानी चाहिए। इसको लेकर पार्षदों ने नगर निगम आयुक्त को एक पत्र भी सौंपा है। पार्षद रविद्र यादव का कहना है कि मांगे नहीं मानी गई तो इस मुद्दे को सदन की बैठक में भी उठाया जाएगा।
निगमायुक्त ने पार्षदों को रविवार को मिलने के लिए समय दिया था। पार्षद जैसे ही निगमायुक्त निवास के बाहर एकत्रित होना शुरू हुए तो कुछ देर बाद ही मेयर मधु आजाद भी मौके पर पहुंच गई। सदन की बैठक में भी निगम अधिकारियों पर मनमाना रवैया अपनाने और मेयर पर पार्षदों की पैरवी नहीं करने के आरोप लग चुके हैं। नगर निगम में करोड़ों रुपये के टेंडर लगाने और एजेंसियों द्वारा काम नहीं करने पर पार्षद एक्शन लेने के मूड में नजर आ रहे हैं। पार्षदों का कहना है कि हिमकान कंपनी को नियमों को ताक पर रखकर बीस साल का ठेका दे दिया गया है, जोकि 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का है। पार्षदों के मुताबिक काफी जगहों पर कंपनी का कार्य संतोषजनक नहीं है। पार्षद आरएस राठी ने भी कंपनी के कार्यों और भुगतान की जानकारी निगम से मांगी है।