अमित स्वामी बने इंटरनेशनल एसोसियेशन फोर दी फिलोस्फी ऑफ स्पोर्ट के सदस्य
रेवाड़ी : वर्ल्ड बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के एम्बेसडर एट लार्ज अमित स्वामी को इंटरनेशनल एसोसियेशन फोर दी फिलोस्फी ऑफ स्पोर्ट (आई.ए.पी.एफ) का सदस्य चुना गया है। अमित स्वामी को आई.ए.पी.एफ का सदस्यता पत्र संगठन के सचिव पीटर होपसिकर द्वारा जारी किया गया है। आई.ए.पी.एफ वर्ष 1972 से खेल व दर्शनशास्त्र को विकसित, परिभाषित, प्रोत्साहित करने के साथ-साथ शोध, अध्ययन, छात्रवृति के प्रति समर्पित कार्य कर रही है।
विश्व व्यापी खेल व दर्शनशास्त्र आई.ए.पी.एफ के केन्द्र विश्व के अनेकों शिक्षण संस्थाओं, विश्वविद्यालयों आदि में कार्यरत है। संगठन की सालाना बैठक के साथ-साथ विभिन्न सेमिनारों, वेबिनारों का आयोजन उपरोक्त लिखित विषयों के लिए किया जाता है। अमित स्वामी ने कहा कि वह यह सदस्यता पाकर बेहद अभिभूत हैं तथा वे संगठन के मंचो के माध्यम से खिलाड़ियों में खेल भावना, शारीरिक व मानसिक सबलता, नैतिकता का संदेश देने के लिए प्रयासरत रहेंगे। अमित स्वामी की इस उपलब्धि पर अनेकों खेल संगठनों के साथ-साथ अनेकों संस्थाओं व गणमान्य व्यक्तियों ने बधाई प्रेषित की है।
