अब घर बैठे बुक करा सकते है अपने वाहन की हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट !
गुरुग्राम : वाहन मालिक अब घर बैठे अपने वाहन के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और कलर कोडिड स्टीकर बुक करा सकते हैं। इसके लिए परिवहन विभाग ने रविवार रात से ही ऑनलाइन बुकिंग सेवा शुरू कर दी है। www.hsrphr.com पर वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर और चेसिस नंबर डालकर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और कलर कोडिड स्टीकर बुक करा सकते हैं। ऑनलाइन फीस जमा कराने के बाद नंबर प्लेट व स्टीकर मिलने की तारीख भी ऑनलाइन ही मिल जाएगी। बाद में अधिकृत डीलर सेंटर पर जाकर वाहन मालिक रसीद दिखा प्लेट प्राप्त कर सकते हैं।
दिल्ली में वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और कलर कोडिड स्टीकर अनिवार्य कर दिए गए हैं। इनके बिना सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। वाहन मालिकों के चालान भी किए जा रहे हैं। सख्ती के चलते वाहन मालिक अब अधिकृत सेंटरों के हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और स्टीकर लगवाने के लिए चक्कर लगा रहे हैं। इस सख्ती का असर मिलेनियम सिटी में भी दिखने लगा है। कार्रवाई से बचने के लिए गुरुग्राम से दिल्ली जाने वाले लोग भी अपने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और स्टीकर बनवाने के लिए लघु सचिवालय और अधिकृत डीलर के सेंटर पर पहुंच रहे हैं। अभी तक नंबर प्लेट और स्टीकर की ऑनलाइन बुकिंग न होने से वाहन चालकों को कतार में लगकर पूरा दिन गंवाना पड़ रहा था। वाहन मालिकों की सुविधा के लिए अब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और स्टीकर बनाने वाली लिंक उत्सव कंपनी ने ऑनलाइन बुकिंग सेवा भी शुरू कर दी है।
वाहन चालकों की सुविधा के लिए 18002702709 हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। किसी प्रकार का संशय या ऑनलाइन बुकिंग में दिक्कत आने पर वाहन चालक इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। वेबसाइट पर वाहन मालिक अपने ऑर्डर को ट्रैक भी कर सकते हैं। इसके अलावा बुकिंग रद्द कराने का भी विकल्प दिया गया है। वाहन मालिक द्वारा फीस जमा करके कटवाई गई रसीद कब तक मान्य होगी, इसकी जानकारी भी वह घर बैठे वेबसाइट पर हासिल कर सकते हैं। बुकिंग के बाद नंबर प्लेट वाहन मालिकों को अधिकृट सेंटर से सप्ताह भर में मिल जाएगी।
जिले में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की बुकिंग कराने के लिए लघु सचिवालय में दो काउंटर के अलावा बेरी वाला बाग के सामने भी अधिकृत डीलर का सेंटर है। सोमवार को तीनों जगह वाहन मालिकों की भारी भीड़ लगी रही। इन केंद्रों पर लोग जल्दी नंबर आने के चक्कर में सुबह नौ बजे से ही पहुंचना शुरू हो गए थे। देर शाम तक केंद्र पर लंबी कतारें लगी रही। एक से डेढ़ घंटा तक इंतजार करने के बाद ही लोगों का नंबर आ पता था।