दुस्साहस : घायलों के परिजनों पर अस्पताल में गाड़ी चढ़ाने का प्रयास, घटना सीसीटीवी में कैद !
गुरुग्राम : गुरुग्राम में दो गुटों के बीच झगड़े के बाद घायलों के परिजनों पर अस्पताल में गाड़ी चढ़ाने की कोशिश का मामला सामने आया है। मामला बसई चौक स्थित श्री बालाजी अस्पताल का है। पिकअप गाड़ी लेकर आए आरोपी ने गाड़ी को ही अस्पताल में घुसाने का प्रयास किया।
करीब 8 बार किए गए प्रयास में पिकअप चालक ने अस्पताल के मेडिकल स्टोर समेत एंबुलेंस व पांच बाइकों को क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शनिवार को केस दर्ज कर लिया है, लेकिन कुछ भी बोलने से बच रही है।
सेक्टर-9ए थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अस्पताल के संचालक बलवान सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात उनके अस्पताल में दो महिलाएं व दो पुरुष जख्मी हालत में इलाज कराने आए थे।