खुद को आर्मी का जवान बताकर लोगों से करते थे आनलाइन ठगी, गिरफ्तार !

नई दिल्ली : शाहदरा की साइबर सेल ने ऐसे दो ठगों को गिरफ्तार किया है, जो खुद को आर्मी का जवान बताकर लोगों से आनलाइन ठगी करते थे। ठगों की पहचान राजस्थान के अलवर निवासी अरविन्द सिंह व असमू खान के रूप में हुई है। पुलिस को इनके पास से चार मोबाइल व सिम मिले हैं। इनके दो बैंक खातों की पुलिस पड़ताल कर रही है। ठग वाट्सएप नंबर पर पेमेंट के लिए यूपीआइ लिक भेजते थे, जैसे ही पीड़ित उस पर क्लिक करते थे, उनका बैंक खाता चंद मिनटों में खाली हो जाता था। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह कितने लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि छह अक्टूबर को कृष्णा नगर थाने में विवेक नाम के शख्स ने ठगी की शिकायत दर्ज करवाई थी। जांच के लिए इंस्पेक्टर हीरा लाल के नेतृत्व में एसआइ रोहताश व राहुल, हेड कांस्टेबल दीपक, संदीप, दीपशिखा और मोनिका की टीम बनाई गई। पीड़ित ने टीम को बताया कि उनकी पत्नी महिलाओं के कपड़े बेचने का आनलाइन कारोबार करती हैं, उसी दौरान उन्हें वाट्सएप नंबर पर कपड़ों का आर्डर मिला। आर्डर देने वाले ने खुद को आर्मी का अधिकारी बताया और कहा कि वह यूपीआइ के जरिये पेमेंट करेगा। उसने यूपीआइ के जरिये महिला के बैंक खाते से आनलाइन दो लाख 45 हजार रुपये निकाल लिए। टीम ने पता किया कि ठगों ने किस बैंक में रकम ट्रांसफर की है। पुलिस बैंक खातों की जांच करते हुए राजस्थान के अलवर पहुंच गई और दोनों ठगों को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *