महम चबूतरे पर 23 को होगी युवा किसान पंचायत !
रोहतक : किसान दिवस के उपलक्ष्य में 23 दिसंबर को महम चौबीसी चबूतरे पर समस्त हरियाणा की युवा खापों की तरफ से युवा किसान पंचायत बुलाई गई है। महम स्थित राठी गार्डन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए हरियाणा सर्वखाप सर्वजातीय युवा पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष सतीश राठी ने यह जानकारी दी। राठी ने कहा कि कुछ नेता किसान आंदोलन के बीच में एसवाईएल नहर के पानी का मुद्दा उठाकर उसे भटकाना चाहते हैं। ऐसे नेताओं का बहिष्कार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि होने वाली पंचायत में धरना स्थल पर बैठे किसानों के समर्थन सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर ठोस निर्णय लिए जाएंगे। राठी ने कहा कि आंदोलन में मृतक किसानों की याद में 20 दिसंबर को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी खापों के युवा पदाधिकारियों को न्यौता देने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस दौरान पूर्व पार्षद जयवीर मोटा, टोनी खेड़ी, मंजे सरपंच, धर्मवीर सिवाच, मोहन राठी सीसर, मनोज नंबरदार, राजा, राजेश, सोनू आदि मौजूद रहे।