अब छिड़ेगा हरियाणा की गठबंधन सरकार गिराने का अभियान !
झज्जर : हरियाणा में प्रदेश भाजपा की ओर से जिला मुख्यालयों पर एसवाईएल को लेकर किए गए उपवास कार्यक्रमों पर किसानों ने नाराजगी जताई है। शनिवार को झज्जर-दिल्ली सीमा पर पत्रकारों से बातचीत में किसान संगठनों ने हरियाणा की गठबंधन सरकार को गिराने का अभियान छेड़ने की बात कही।
टीकरी बॉर्डर पर किसान को-ऑर्डिनेशन कमेटी और संयुक्त किसान मोर्चा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरियाणा के चार किसान संगठनों के नेता मुख्य रूप से शामिल रहे। इन सभी ने 23 दिसबंर से गठबंधन सरकार को गिराने वाले अभियान को अमलीजामा पहनाए जाने की शुरुआत किए जाने की बात कही। किसान नेताओं का कहना था कि एसवाईएल पर उपवास की राजनीति कर सरकार किसानों को बांटना चाहती है। लेकिन ऐसा किसान संगठन हरगिज नहीं होने देंगे।
किसान नेताओं ने यह भी कहा कि अब किसान संगठनों ने सरकार के समर्थक विधायकों और नेताओं के आवास व दफ्तरों का घेराव करने का भी फैसला लिया है। उन्होंने 20 दिसम्बर को नारनौल में होने वाली सरकार की रैली के बहिष्कार करने की भी बात कही। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से प्रह्लाद सिंह भारूखेड़ा, किसान मंच प्रदेशाध्यक्ष, कांशीराम किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष जोगेन्द्र नैन, किसान समिति के राज्यप्रधान मंदीप मथवाल के अलावा भारतीय किसान समिति के प्रदेशाध्यक्ष भी मौजूद रहे।