गुरुग्राम में बदमाशों ने दो इराकी नागरिकों से लूटे 13500 डॉलर व 2 हजार यूरो !
गुरुग्राम: इलाज के लिए गुरुग्राम आए दो इराकी नागरिकों से कैब सवार बदमाशों ने 13500 डॉलर व 2 हजार यूरो छीन लिए। आरोपियों ने पासपोर्ट की जांच के बहाने से उन्हें रोका। वह कुछ समझ पाते इससे पहले बदमाश फरार हो गए। वारदात की सूचना इराकी नागरिकों ने अपने भाषा ट्रांसलेटर को दी, जिसने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया। फिलहाल आरोपियों का सुराग नहीं लगा है।
मेदांता अस्पताल में कार्यरत भाषा ट्रांसलेटर अब्दुल जब्बर ने बताया कि ईराक निवासी मेहंदी हुसैन अपने परिचित अहमद जाक्की के साथ इलाज के लिए गुरुग्राम आए हुए हैं। वह कई दिनों से अस्पताल के पास ही एक होटल में रुके हुए हैं। दोनों बुधवार शाम एमजी रोड स्थित मॉल में खरीदारी के लिए गए थे। डीएलएफ फेज-1 क्षेत्र में स्थित एक अन्य मॉल की तरफ पैदल जाने के दौरान जब ब्रिस्टल चौक के पास स्थित एक क्लब के बाहर पहुंचे तो कैब सवार युवक आए और पासपोर्ट-वीजा समेत अन्य पहचान पत्र की मांग करने लगे। दस्तावेज दिखाने के बाद वह उन्हें परेशान करने लगे और जांच के नाम पर उनका पर्स ले लिया। इसमें रखे 13500 डॉलर समेत 2 हजार यूरो निकाल लिए और पूछताछ करने लगे। बातचीत में दिक्कत होने पर उन्होंने अब्दुल जब्बर को फोन किया, लेकिन बदमाश मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंचे अब्दुल जब्बर ने वारदात की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस का कहना है कि पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई, लेकिन कोई तथ्य हाथ नहीं लगे हैं। आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।