बीमार एसपीओ ने अस्पताल में लगाई फांसी, मौत
पानीपत : यहाँ के सदर थाने में तैनात एसपीओ (स्पेशल पुलिस अफसर) जगबीर ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी| मृतक जगबीर आठ साल पहले आर्मी से रिटायर हुआ था| वह पानीपत के पार्क अस्पताल में भर्ती था, जहां अस्पताल के टायलेट में जाकर उसने फांसी लगाकर जान दे दी|
परिजनों का कहना पेट की बीमारी के चलते जगबीर को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां पर जगबीर ने हॉस्पिटल के टॉयलेट में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली| पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सामान्य हॉस्पिटल में भेजवा दिया है| जगबीर पानीपत के गांव लखुआना का रहने वाला था और पिछले कई साल से हरियाणा पुलिस में कार्यरत था|