नहीं सहन कर पाया ‘बेवफाई’, युवक ने जहर खाकर दी जान !
पानीपत : वह जिस महिला के साथ घर से भागा, उसी ने उस युवक के खिलाफ पुलिस चौकी में छेड़खानी की शिकायत दे दी। इससे नाराज युवक ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। युवक पानीपत के गांव ददलाना का रहने वाला सलिंद्र कुमार था। स्वजनों का कहना है कि महिला ने सलिंदर पर छेडख़ानी व दुष्कर्म करने का आरोप लगा पुलिस को झूठी शिकायत दी थी। वो उसे लगातार केस में फंसाने की धमकी दे रही थी और इसी से तंग आकर उसने ये कदम उठाया।
मृतक के पिता भीम सिंह ने पुलिस शिकायत में बताया कि वह ददलाना का रहने वाला है। 26 नवंबर को मेरा बेटे सलिंदर कुमार की पानीपत में जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई थी। इस बारे पता करने पर सामने आया कि गांव की ही कोमल नाम की महिला ने सलिंदर के खिलाफ छेड़छाड़ व दुष्कर्म करने के संबंध में एक झूठी शिकायत दे रखी थी। इसको लेकर 26 नवंबर को सलिंद्र के पास बस अड्डा पुलिस चौकी में तैनात एचसी अमृतलाल का फोन आया था। जिस पर वो पुलिस चौकी आया। लेकिन वहां से जाने के कुछ घंटे बाद उन्हें सूचना मिली की सलिंद्र ने जहर खा लिया है। बता दें कि इसी महिला के साथ युवक भागा भी था। बाद में दोनों लौट आए। युवक बिशन स्वरूप कालोनी में अलग से रहने लग गया था।