अवैध संबंध की वजह से दोस्त की कर दी हत्या !
पानीपत : पानीपत में एक बार फिर अवैध संबंध की वजह से कुटानी गांव में युवक की हत्या करके दोस्त ने उसके शव को तालाब में फेंक दिया था। सातवें दिन उसका शव मिला।
कुटानी गांव का युवक 23 वर्षीय आकाश 10 दिसंबर से लापता था। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। 11 दिसंबर को परिजनों ने किला थाना में गुमशुदगी का केस दर्ज कराया। परिजनों का कहना था कि उसका बेटा आकाश भैंसवाल में पाइप फैक्ट्री में काम करता था। 10 को वह काम से गया था, लेकिन वापस नहीं आया।
परिजनों ने आरोप लगाया था कि आकाश का दोस्त राजस्थान निवासी संदीप ने उसे गायब कर दिया है। आरोप लगाया कि संदीप के आकाश की पत्नी से अवैध संबंध हैं। आकाश से कई बार झगड़ा भी हुआ। पुलिस ने संदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सच बता दिया।