सिपाही को ही नकली सोने की ईंट बेचने चले थे टटलू गिरोह के सदस्य, दोनों गिरफ्तार !
पलवल: टटलू गिरोह के सदस्यों को सायद यह पता नहीं था कि वे जिसे अपना शिकार बनाना चाहते है, वह स्वंय सिपाही है। ठगों के बार-बार फोन करने के बाद सिपाही ने अपने अधिकारियों को जानकारी दी और टीम बनाकर मौके पर पहुंचे और दोनों ठगों को मौके से नकली सोने की ईंट सहित दबोच कर सलाखों के पीछे भेज दिया। पुलिस ने दोनों ठगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस प्रवक्ता संजय कुमार ने बताया कि सिपाही नीरज के फोन पर एक अनजान नंबर से कॉल आई और कॉल करने वाले ने कहा कि उसके पास सोने की ईंट है और वह उसे कम दामों में बेचना चाहता है। जिसको नीरज ने पहले तो अनसुना कर दिया, लेकिन ठगों की बार-बार कॉल आने पर इसकी जानकारी थाने के अधिकारियों को दी। उसके बाद जब उक्त ठगों का फोन आया तो उन्होंने नीरज को कंजरपुर रोड पर बुलाया। जिसपर नीरज व उसके साथ अन्य पुलिसकर्मी बताए गए स्थान पर पहुंच गए। इसी दौरान एक बाइक पर दो दो युवक आए और नीरज को सोने की ईट में से सैंपल देने लगे। इसी दौरान नीरज ने ईशारा कर अपने साथी पुलिस कर्मियों को बुला लिया। जिन्होंने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पुछताछ शुरू कर दी। हिरासत में लिए गए ठगों ने अपने नाम-पता रजपुरा निवासी सलीम व लोकेश बताए। पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो उनसे एक नकली सोने नूमा ईट, एक मोबाइल फोन, हथोड़ी, छेनी बरामद कर दोनों ठगों को बाइक सहित हिरासत में लेकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि ठगों ने नकली सोने की ईंट को असली सोने की बतलाकर धोखाधड़ी करने का प्रयास किया है।