दिल्ली में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, दो गिरफ्तार !
नई दिल्ली : उत्तरी दिल्ली के कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद दो संदिग्ध अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों की पहचान कन्हैया झा (27) और मोहम्मद अंसारी (23) के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि कन्हैया झा लूट और स्नैचिंग के नौ मामलों में वॉन्टेड था, जबकि मोहम्मद अंसारी चोरी के एक मामले में शामिल था।
पुलिस के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र में बढ़ते स्ट्रीट क्राइम के मद्देनजर इलाके में सक्रिय अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लोहे के पुल के पास बैरिकेड्स लगाकर वाहनों की जांच कर रही थी।एसएचओ कोतवाली ऋतुराज भी उस समय मौजूद थे, जब लगभग शाम 4:15 बजे मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो लोगों को जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उन्होंने अपनी बाइक यमुना खादर की तरफ दौड़ा दी।
इसके बाद जब पुलिस ने उनका पीछा किया तो एक आरोपी ने पुलिस कर्मियों पर पिस्तौल से गोली चला दी। इसके बाद एसएचओ ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई जो कन्हैया झा के पैर में लग गई और वह गिरकर बेहोश हो गया, फिर पुलिस ने अंसारी को भी पकड़ लिया।