30 लाख की जापानी करेंसी के साथ टोक्यो जा रहा भारतीय एयरपोर्ट पर गिरफ्तार
नई दिल्ली : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने सोमवार को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक भारतीय यात्री के पास से लगभग 30 लाख जापानी येन बरामद किए। भारतीय मुद्रा में इसका मूल्य लगभग 21 लाख रुपये लगाया जा रहा है। सीआईएसएफ ने आरोपी को पूछताछ के लिए कस्टम के अधिकारियों को सौंप दिया है।
सीआईएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि 14 दिसंबर शाम करीब साढ़े सात बजे टर्मिनल-3 पर सिक्योरिटी होल्ड एरिया में एक्स-रे मशीन पर चैकिंग के दौरान जवानों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को नोटिस किया। उसकी हरकतें काफी संदिग्ध थीं। वह सिक्योरिटी एरिया से बचकर निकलने की कोशिश में था। चेकिंग के दौरान थरमल ईमेज में बैग के अंदर नोटों का पता चला। जवानों ने तुरंत बैग ले जा रहे युवक को पकड़ लिया। जिसकी पहचान अंसार अली के रूप में हुई।
आरोपी इतनी बड़ी संख्या में विदेशी मुद्रा अवैध रूप से लेकर जा रहा था। उसके पास इससे संबंधित कोई वैध दस्तावेज भी नहीं था। फिलहाल सीआईएसएफ ने आरोपी को कस्टम विभाग के हवाले कर दिया है। अधिकारियों के मुताबिक आरोपी विदेशी मुद्रा लेकर एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई-1306 से टोक्यो के लिए जा रहा था।