विपक्षी दल रच रहे ‘साजिश’, किसानों का कल्याण उनकी सरकार की प्राथमिकता : पीएम नरेंद्र मोदी
कच्छ (एजेंसी) : तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर जारी किसानों के आंदोलन को विपक्षी दलों की ‘साजिश’ करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसानों का कल्याण उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में रहा है। यहां कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा, ‘आज-कल दिल्ली के आसपास किसानों को भ्रमित करने की बड़ी साजिश चल रही है। उन्हें डराया जा रहा है कि कृषि सुधारों के बाद किसानों की जमीन पर कब्जा कर लिया जाएगा।’
प्रधानमंत्री ने कहा कि कृषि सुधारों की मांग वर्षों से की जा रही थी और अनेक किसान संगठन चाहते थे कि अनाज कहीं पर भी बेचने का विकल्प दिया जाए। उन्होंने कहा, ‘आज जो लोग विपक्ष में बैठकर किसानों को भ्रमित कर रहे हैं, वह भी अपनी सरकार के समय इन कृषि सुधारों के समर्थन में थे। लेकिन अपनी सरकार के रहते वे निर्णय नहीं ले पाए। किसानों को झूठे दिलासे देते रहे। आज देश ने जब यह ऐतिहासिक कदम उठा लिया तो विपक्षी किसानों को भ्रमित करने में जुट गए हैं।’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं अपने किसान भाइयों बहनों को बार-बार दोहराता हूं। उनकी हर शंका के समाधान के लिए सरकार 24 घंटे तैयार है।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कच्छ के किसानों और एक स्थानीय स्वसहायता समूह के सदस्यों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने कच्छ में बसे पंजाब के किसानों के प्रतिनिधिमंडल के अलावा स्थानीय कृषकों की भी बातें सुनीं। ये सिख किसान भारत-पाक सीमा के निकट इलाकों में खेती करते हैं।