कोरोना का असर: इस बार नहीं होगा संसद का शीतकालीन सत्र !
नई दिल्ली : कोरोना का कहर जारी रहने के कारण इस साल संसद का शीतकालीन सत्र नहीं होगा। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी के अनुसार सभी दलों के नेताओं से चर्चा के बाद आम राय बनी कि कोरोना के कारण सत्र नहीं बुलाया जाना चाहिए। अब आगामी जनवरी में संसद का बजट सत्र बुलाया जाएगा। हालांकि कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल किसान आंदोलन के मद्देनजर खेती के मुद्दों पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग करते रहे हैं लेकिन सरकार ने शीतकालीन सत्र भी नहीं बुलाने का फैसला कर साफ संदेश दे दिया है कि वह कृषि कानूनों पर अब संसद में चर्चा करने के पक्ष में नहीं है।
संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने शीतकालीन सत्र नहीं बुलाने की यह जानकारी लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी को पत्र लिखकर दी। जोशी ने चौधरी को लिखे पत्र में कहा कि सभी दलों के नेताओं से चर्चा के बाद आम राय बनी थी कि कोविड-19 महामारी के चलते सत्र नहीं बुलाया जाना चाहिए। जोशी ने कहा कि अब सीधे जनवरी में बजट सत्र बुलाया जाएगा। इससे पहले कांग्रेस नेता चौधरी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को पत्र लिखकर संसद के शीतकालीन सत्र को शुरू करने की मांग की थी।