सेना में लेफ्टिनेंट बने गांव सीकरी के यशपाल

बल्लभगढ़ : गांव सीकरी के यशपाल सिंह सेना में लेफ्टिनेंट बनकर औद्योगिक जिले का नाम रोशन किया है। यशपाल ने 12 दिसंबर को देहरादून में परेड पास आउट की है। इससे गांव के ग्रामीण खासे खुश हैं। यशपाल के पिता सत्यपाल सिंह छौकर भी सेना में रहे हैं।
सत्यपाल सिंह नौ सेना में चीफ पेटी आफिसर( सीपीओ) के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद हरियाणा पुलिस में एसपीओ( विशेष पुलिस अधिकारी)के रूप में भर्ती हुए। सत्यपाल के दूसरे बेटे अमन सिंह अभी सातवीं कक्षा में पढ़ रहे हैं, जबकि पत्नी सर्वेश गृहिणी है। यशपाल सिंह ने 12वीं कक्षा तिरुवनंतपुरम केरल के सैनिक स्कूल से 2016 में पास की। 26 दिसंबर 2016 को 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद उन्हें एनडीए में नियुक्ति मिली। तीन वर्ष तक पूना में पढ़ाई की। पढ़ाई करने के बाद एक वर्ष देहरादून में ट्रेनिग की। अब ट्रेनिग पूरी करने के बाद उन्होंने 12 दिसंबर को परेड पासआउट कर ली है। नौसेना से सीपीओ पद से सेवानिवृत्त नरवीर सिंह का कहना है कि उन्हें गर्व है उनके गांव का बेटा सेना में लेफ्टिनेंट बन गया है। वह गांव के युवाओं को प्रेरित करेगा। आगे भी गांव के युवा उनसे प्रेरित होकर ऐसे ही देश सेवा के लिए तैयार होंगे। ग्रामीण राजकुमार का कहना है कि यशपाल सिंह का गांव पहुंचने पर ग्रामीणों की तरफ से भव्य स्वागत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *