रोचक हुआ चुनाव : उपमा यादव के समर्थन में उतरे पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास
रेवाड़ी : नगर परिषद के चुनाव में चेयरपर्सन पद पर निर्दलीय ताल ठोंकने वाली पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव की पत्नी उपमा यादव के समर्थन में पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास उतर आए हैं। पूर्व विधायक ने मंगलवार को न सिर्फ सेक्टर पांच में उपमा यादव के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया बल्कि नामांकन के दौरान भी उनके साथ ही रहे। पूर्व विधायक कापड़ीवास का उपमा यादव के समर्थन में आने से निश्चित तौर पर नप प्रधान पद का मुकाबला खासा रोचक हो गया है। उन्होंने कार्यालय शुभारंभ के दौरान एक बार फिर से केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव पर निशाना साधा है।
पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास ने कहा कि यह चुनाव आम जनता व राज घरानों के बीच है। फिर से एक बार बड़ी पार्टियों द्वारा प्रधान पद के उम्मीदवार जनता पर जबरदस्ती थोपें गए हैं। उन्होंने कहा कि टिकट लेकर जो चुनाव लड़ रहे हैं, वे लोग टिकट देने वालों के प्रति वफादार होंगे न कि जनता के प्रति, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार सीधे जनता के प्रति वफादार होंगे। उन्होंने कहा कि वह पहले भी कहते आए हैं कि असली भाजपा वह है, जिसमें वह और सतीश यादव काम कर रहे हैं। पार्टी को अब एक व्यक्ति के इशारे पर चलाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह इशारे पर नहीं चले, इसलिए उन्हें किनारे कर दिया गया। पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव ने कहा कि पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास का साथ निश्चित तौर पर उनका पथ प्रदर्शक बनेगा। नगर परिषद के चुनावों में ताल ठोंकने का मुख्य उद्देश्य नप को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है तथा शहर को स्वच्छता में नंबर एक पर ले जाना ही उनका उद्देश्य है।