पिता, दादा रहे सेना में सूबेदार, अब हेमंत बने लेफ्टिनेंट

बाढड़ा : गांव जेवली निवासी नेशनल डिफेंस एकेडमी कैडेट हेमंत श्योराण ने देहरादून स्थित इंडियन मिल्ट्री एकेडमी की पासिग आउट परेड में लेफ्टिनेंट पद की शपथ ली। हेमंत के दादा व पिता सेना में सूबेदार रहे। उनकी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए उनके दो सगे पौत्र भी सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं। जिससे गांव में खुशी का माहौल है।
गांव जेवली निवासी सूबेदार जयसिंह के बड़े पुत्र हेमंत श्योराण ने बचपन से ही राष्ट्रीय मिल्ट्री स्कूल अजमेर में शिक्षा प्राप्त की। बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण कर हेमंत श्योराण ने संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित एनडीए परीक्षा में भागीदारी की और प्रथम प्रयास में ही मेरिट सूची में नाम दर्ज करवा कर चयनित होने में कामयाब हुए। तीन वर्ष तक पुणे, महाराष्ट्र व एक वर्ष तक आइएमए देहरादून में प्रशिक्षण के बाद सेना के वरिष्ठ अधिकारी एसके सैनी व आइएमए लेफ्टिनेंट जनरल हरेंद्र सिंह ने उनको देश सेवा की शपथ दिलवाई। पासिग आउट परेड में भाग लेने गए उनके पिता सूबेदार जयसिंह ने बताया कि उनके पिता स्वयं सेना में थे और वे भी स्वयं 30 वर्ष से सेना में सेवाएं दे रहे हैं। उनके बड़े बेटे हेमंत श्योराण ने अब लेफ्टिनेंट के पद की शपथ ली है। छोटा बेटा पूर्व श्योरण अभी बिहार में सैन्य प्रशिक्षण ले रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *