सिंघु बॉर्डर पर किसानों की भूख हड़ताल शुरू
नई दिल्ली : कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसान आज यानि 14 दिसंबर को एक दिन के भूख हड़ताल पर रहेंगे। इसके साथ ही किसानों ने यह भी साफ कह दिया है कि जब तक ये तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाएगा, तब तक उनका कृषि आंदोलन जारी रहेगा। दिल्ली के सभी बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा कर दी है। किसानों की भूख हड़ताल आज सुबह 8 से शुरू हो गई है और ये शाम 5 बजे तक होगा।
सिंधु बॉर्डर पर प्रदर्शन के दौरान किसान नेताओं ने कहा, ‘हमारा रुख स्पष्ट है। हम चाहते हैं कि तीनों कृषि क़ानूनों को निरस्त किया जाए। इस प्रदर्शन में भाग लेने वाले सभी किसान यूनियन एक साथ खड़े हैं। वहीं, किसान नेता राकेश टिकैट ने कहा है कि, ‘हमें नजर रखने की जरूरत है ताकि कोई गलत चीज हमारे बीच न हों। हमारे सभी युवाओं को सतर्क रहने की आवश्यकता है। अगर सरकार बात करना चाहती है तो हम एक समिति गठित करेंगे और आगे का फैसला करेंगे।