आखिर कैसे : कोरोना टेस्ट कराने के इंतज़ार में लाइन में खड़ी महिला की मौत !

चंडीगढ़ : डॉक्टरों की लापरवाही से 24 साल की एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला पिछले एक महीने से बीमार चल रही थी। शनिवार को महिला अपने पति के साथ गवर्नमेंट मल्टी स्पेशएलिटी हॉस्पिटल (जीएमएसएच-16) इलाज के लिए पहुंची। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने महिला को पहले अपना कोरोना टेस्ट कराने के लिए कहा। जब महिला अपना कोरोना टेस्ट कराने के लिए अस्पताल के कोविड सेंटर पर लाइन में लगकर इंतजार कर रही थी। उसी बीच महिला की मृत्यु हो गई।
गाजियाबाद लौनी बार्डर के रहने वाले शिकायतकर्ता अशोक सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी नेहा सिंह एक महीने से बीमार चल रही थी। शनिवार दोपहर करीब एक बजे वो अपनी पत्नी को गाजियाबाद से चंडीगढ़ में सास-ससुर के पास लेकर आए। मृतक महिला के मां-बाप मलोया के फ्लैट नंबर-10 में रहते हैं। अशोक ने बताया वो शनिवार दोपहर करीब एक बजे जीएमसीएच-16 में अपनी मृतक पत्नी नेहा सिंह को इलाज कराने के लिए लेकर गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *