महिला ने हरियाणा पुलिस के जवान पर लगाया रेप करने का आरोप !
रेवाड़ी : जिला के जाटूसाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने अपने पड़ोसी एवं हरियाणा पुलिस के जवान पर एक साल पहले रेप करने का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में एक गांव निवासी महिला ने बताया कि वह एक कंपनी में काम करती है और साल 2019 में किसी काम से रेवाड़ी गई थी। उसी दौरान पड़ोस में रहने वाला हरियाणा पुलिस कार्यरत जवान मिल गया। आरोप है कि जवान उसको कोल्ड ड्रिंक पिलाने के बहाने एक होटल में लेकर गया और पड़ोसी होने के नाते वह उसके साथ चली गई। शिकायतकर्ता ने शिकायत में बताया कि आरोपी ने कोल्ड ड्रिंक में शराबनुमा कोई अल्कोहलिक पदार्थ मिला दिया। ठंडा पीने के बाद वह बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ गलत काम किया। जब वह होश में आई तो उसे अपने साथ हुए गलत काम के बारे में पता चला, जिस पर उसने विरोध किया तो आरोपी ने यह बात सभी को बताकर बदनाम करने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी की तरफ से उसे लगातार धमकी दी जा रही थी। जिसके बाद उसने घटना के संबंध में अपने परिजनों को अवगत कराया और पुलिस को शिकायत दी।